महावीर अग्रवाल
मंदसौर २२ जनवरी ;अभी तक; अखिल भारतीय राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद शाखा मंदसौर द्वारा परम पूज्य गुरुदेव पुण्य सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंत सेन सुरीश्वर जी महाराजा के 69 वी मासिक पुण्यतिथि पर साध्वी श्री अमृतरसा श्री जी आदि ठाणा 3 की निश्रा में गौशाला में गौ माता को पशु आहार एवं हरे चारे का आहार कराया गया। यह प्रकल्प संपूर्ण साल भर हर महीने की पुण्य सप्तमी पर किया जा रहा है।
इस बार पारसमल हीरालाल हिंगड़ परिवार द्वारा पुण्य सम्राट के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं 5 नवकार गिनकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं कार्यक्रम के लाभार्थी परिवार भी यही थे। लाभार्थी परिवार के राजेश , विशाल हिंगड़ का बहुमान परिषद अध्यक्ष अजय फाफरिया, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रेयांश हिंगड़ संघ के सचिव अशोक खाबिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कमलेश सालेचा ने किया अंत मे आभार सह कोषाध्यक्ष जयेश डांगी ने माना।
कार्यक्रम में महेंद्र छिंगवात, अपूर्व डोसी, अनिल जैन , कुलदीप मारवाडी,शुभम हिंगड़,सचिन हिंगड़,महिला परिषद सचिवश्रीमति टीना हिंगड़,वंदना हिंगड़,पदमा मेहता ,तनीषा हिंगड आदि सदस्य उपस्थित थे।