महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १३ फरवरी ;अभी तक; जम्मू-कश्मीर में आयोजित होने वाली 19 वीं राष्ट्रीय रोलबॉल प्रतियोगिता के लिए सेंट थामस विद्यालय के पूर्व छात्र व रोलबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी जलज सिसौदिया एवं वर्णिका उपाध्याय मध्यप्रदेश टीम में चौथी बार चयनित किये गए । यह संपूर्ण मंदसौर जिले के लिए गौरव की बात है ।

■खिलाड़ियों का परिचय – जलज प्रकाश सिसौदिया इससे पूर्व छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक व मध्यप्रदेश में आयोजित 4 से अधिक राष्ट्रीय व 3 जोनल प्रतियोगिताओं में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं व अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मध्यप्रदेश रोलबॉल के लिए किया है ।
वही वर्णिका उपाध्याय भी स्कूल शिक्षा विभाग व फेडरेशन द्वारा आयोजित किए गए राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी है और वर्तमान में इन्हें मध्यप्रदेश महिला रोलबॉल टीम का कप्तान बनाया गया है । यह दोनों ही खिलाड़ी सेंट थॉमस विद्यालय के पूर्व छात्र हैं । इनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य सिस्टर ज्योतिस, उप प्राचार्य सिस्टर मोनी ग्रहण, मैनेजर फादर लारेंस, फादर राकेश डांगी, विद्यालय के खेल प्रशिक्षक त्रिभुवन कविश्वर ,कुलदीप सिंह ,राकेश श्रीवास्तव ,रवि कोपरगांवकर , जितेंद्र कनौजिया ने बधाई व शुभकामनाएं दी ।