महावीर अग्रवाल
मंदसौर ५ सितम्बर ;अभी तक; कोरोन का प्रभाव दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक मेडिकल साइंस भी इसका कोई कारगार उपाय नहीं ढूंढ पाया है। ऐसे मे सभी लोग कोरोना जल्द खत्म हो इसके लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे है। इसी कड़ी में सुवासरा विधानसभा के युवा कांग्रेस नेता और हनुमान भक्त विनय राजौरिया ने पूरे जिले में 50 हजार से अधिक हनुमान चालिसा पुस्तक के वितरण करने का संकल्प लिया है।
श्री राजौरिया ने बताया कि कोरोना से जल्द निजात मिलें और क्षेत्र की फसल अच्छी हो और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुनः कमलनाथ जी बनें इन्हीं कामनाओं के साथ पूरे मंदसोर जिले में हनुमान चालिसा का वितरण किया जा रहा है। श्री राजौरिया ने कहा कि आज कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़कर सामने आ रहे है। कोई ठोस उपाय अभी तक इसी का सामने नहीं आया है। ऐसे में सभी लोग भगवान से आस लगायें हुए है। इसलिए मैंने भी पूरे क्षेत्र मेें 50 हजार से अधिक हनुमान चालिसा के वितरण का लक्ष्य रखा है। जिसकी शुरूआत सुवासरा विधानसभा के शामगढ़ ब्लाॅक से कर दी गई है। अब प्रतिदिन हनुमान चालिसा का वितरण विभिन्न गांवों में पहंुचकर किया जायेगा। मेरा सभी से निवेदन है कि रोज सुबह हनुमान चालिसा का पाठ अवश्य करें। ताकि हमें जल्द कोरोना रूपी राक्षस से निजात मिल सकें।
Post your comments