आनंद ताम्रकार
बालाघाट १६ सितम्बर ;अभी तक; आदिवासी बाहुल्य मण्डला एवं डिडोरी जिले के विधायक श्री भूपेन्द्र मरावी शहपुरा डिडोरी, डाक्टर श्री अशोक मर्सकोले निवास एवं श्री नारायण पट्टा भुआ बिछिया जिला मण्डला जो की बालाघाट जिले में एक आदिवासी की फर्जी मुठभेड बताकर उसकी हत्या कर देने के मामले में अपना विरोध व्यक्त करने के सिलसिले में बालाघाट आये हुये थे इस दौरान उनसे बालाघाट सहित मण्डला जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से जानवरों द्वारा भी ना खाया जाने वाले स्तर का चांवल वितरित किये जाने के संबंध में चर्चा की गई तो उन्होने इसे शर्मनाक और नागरिक खादय आपूर्ति निगम, प्रशासन के अधिकारियों की मिलर्स की सांठगांठ बताते हुये उजागर हुये काण्ड संलिप्त राईस मिलर्स एवं अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये जाने एवं केन्द्रीय शासन द्वारा प्रकरण की प्रदेश स्तर पर उच्चस्तरीय जांच किये जाने की आवश्यकता बताई है।
विधायक श्री भूपेन्द्र मरावी ने कहा की इस समूचे काण्ड भाजपा की अहम भूमिका है और राईस मिलर्स को मुख्यमंत्री का खुला संरक्षण दिये जाने से खुले तौर इस घपले को अंजाम दिया गया है।
विधायक डाक्टर श्री अशोक मर्सकोले ने अवगत कराया की वे मण्डला जिले की खादय आपूर्ति एवं सतर्कता समीति के अध्यक्ष है इस नाते उन्होने भी विगत वर्षों से वितरित किये जा रहे अमानक चांवल के सबंध में जिला प्रशासन एवं प्रदेश के शासन के खादय विभाग के आला अफसरों को लिखित तौर पर अवगत कराकर निर्धारित गुणवत्ता का चंावल दिये जाने के सबंध में बताया गया इसके बावजूद भाजपा से संबंधित राईस मिलर्स एवं आपूर्ति निगम के अधिकारियों की सांठगांठ से सड़गला चांवल अमानक स्तर का मानव उपभोग के अयोग्य चंावल का वितरण करवा दिया गया इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाये एवं दोषियों के विरूद्ध राष्टीय सुरक्षा कानून के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाये।
विधायक श्री नारायण पट्टा ने भी अमानक चांवल वितरित किये जाने में राईस मिलर्स एवं निगम के अधिकारी एवं जिला प्रशासन एवं खादय विभाग की मिलीभगत का परिणाम बताया है। इन विसंगतियों के चलते ही आदिवासीयों को अमानक स्तर का चांवल सेवन करना पड़ा। उन्होने भी इस काण्ड में शामिल दोषियों व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
विधायक श्री भूपेन्द्र मरावी से की गई बातचीत द्वारा आनंद ताम्रकार
विधायक श्री भूपेन्द्र मरावी से की गई बातचीत द्वारा आनंद ताम्रकार
Post your comments