जिन विभागों की नाफरमानी के कारण रैंक हुई खराब और जो शिकायते अटेंड नहीं कर पाए उन पर पेनल्टी लगेगी

7:42 pm or February 27, 2023
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 27 फरवरी ;अभी तक;  कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों को हिदायत दी है कि सीएम हेल्पलाईन पर आने वाली शिकायतों के निराकरण में नाफरमानी की जाएगी तो पेनल्टी होंगी। साथ ही वे विभाग या और अधिकारी सचेत हो जाये जो शिकायतों को नजर अंदाज करते हैं और शिकायत अगले लेवल पर पहुँच जाती है। नॉन अटेंडेंट करने वाले विभागों पर भी पेनल्टी लगाई जाएगी। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा के टारगेट पर ऐसे विभाग रहे जिनकी नाफरमानी के कारण जिले की रैंकिंग 5 से हटकर नम्बर 8 पर रही है। ऐसे विभागों पर 1-1 हजार रुपये की पेनल्टी लगाई जाएगी। इसमें मुख्य रूप से ऐसे विभाग होंगे जिनकी रैंकिंग पिछले माह की रैंकिंग की तुलना में फरवरी में खिसकी है। वहीं एबीसीडी रैंक प्राप्त करने वाले विभागों पर भी पेनल्टी लगाई जाएगी। पेनल्टी से एकत्रित होने वाली राशि रेडक्रास के खाते में जमा होगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल, श्री केके मालवीया, सभी एसडीएम और जिलाधिकारी सभागृह में और जनपद स्तर का अमला वीसी के माध्यम से जुड़ा।
सीएम हेल्पलाईन पर नियमों के विपरीत और गलत व आदतन शिकायत
सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को लेकर कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो नियमों के विपरीत बार-बार एक ही शिकायत और गलत मंशा से तथा आदतन रूप से शिकायत कर रहे हैं। तो उन्हें चिन्हित करें उनकी डिटेल निकाल कर एसडीएम द्वारा नोटिस जारी किए जाए।
अंजनगांव की महिलाओं को सिलाई मशीन की गई प्रदाय, मिलेगा प्रशिक्षण
टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने अंजनगांव में गत नवम्बर में हुए टैंकर हादसे की प्रभावित महिलाआंे को रोजगार से जोड़ने के लिए सिलाई मशीनें प्रदान की गई। कलेक्टर श्री वर्मा ने एनआरएलएम और महिला बल विकास विभाग को निर्देशित किया है कि सभी महिलाओं को सिलाई के लिए व्यवसायिक तौर पर प्रशिक्षण आयोजित करें।
विकास यात्राओं में प्राप्त आवेदनों पर होगा मंथन
5 फरवरी से जिले की 6 विधानसभाओं में प्रारम्भ हुई विकास यात्राओं में अब तक जो आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन पर मंथन कर समस्याआंे का संजीदगी से निराकारण करने पर कलेक्टर श्री वर्मा ने जोर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे कई आवेदन होंगे जिनका निराकारण जनपद या तहसील स्तर पर हुआ होगा। लेकिन कुछ ऐसी समस्याओं को नागरिकों ने चिन्हित कर संज्ञान में लायी होगी जो पूरे गांव की समस्या है। ऐसी शिकायतों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना है। इसके लिए सभी जनपद सीईओ विभागवार कलेक्टर के समक्ष सूची प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा विकास दूत और विकास प्रेरक के प्रमाण पत्र जिन नागरिको को प्रदान किये गए हैं। उनकी सूची पृथक से मांगी गई है। यात्राओं के दौरान अक्षय पात्रों में गुड़ चना एकत्रित किया गया है। गुड़ चना सुलभ रूप से आंगनवाड़ियों में पहुचाने के निर्देश भी दिए गए हैं।