श्याम त्रिवेदी।
झाबुआ २ जून ;अभी तक; त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में जिपं सदस्य के लिए आठ अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए। सहायक रिटर्निग अधिकारी सुमेर सिंह मुजाल्दा को नामांकन पत्र जमा करवाए। आज कलेक्टर कार्यालय में जिला पंचायत वार्ड क्र 04 से अकमालसिंह बादर डामोर और दिनेश खुमानसिंह अमलियार, वार्ड 5 से रमिला कैलाश डामोर, वार्ड 08 से सोनल जसवंत भाबर और बसंती कन्ना वसुलिया, वार्ड 9 से निरमा बापू कटारा, वार्ड क्र 10 से अनिता रमसु पारगी और वार्ड क्र 11 से सुमित्रा राजु मेडा ने नामांकन पत्र जमा करवाए। दो दिन में अलग अलग वार्डो से अभी तक 11 नामांकन पत्र जमा हो चुके है।