भिण्ड से डॉ. रवि शर्मा
भिंड ८ नवंबर ;अभी तक; मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर के पिता की कोरोना संक्रमण के चलते उपचार के दौरान मौत हो गई। उनकी शुक्रवार की रात अचानक हालत बिगड़ी थी। उन्हें ऑक्सीजन पर लिए जाने के बाद हालत में सुधार आया था। लेकिन शनिवार की सुबह 7:30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।
कोविड प्रोटोकॉल के तहत उनका शहर के मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। कोरोना संक्रमण के चलते जिले में अब तक कुल 8 मौत हो चुकी हैं। वही जिला अस्पताल में उपचार के दौरान कोरोना मरीज की यह पहली मौत है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत मृतक रामशरण के शव को सेफ्टी बैग में कवर किया गया। वहीं चुनिंदा परिजन को पीपीई किट पहनाकर उनके अंतिम संस्कार की रस्म अदायगी कर शहर के मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया है।
Post your comments