मयंक भार्गव, बैतूल से
बैतूल ३० अगस्त ;अभी तक; जिला आबकारी अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें निजी एम्बुलेंस से नागपुर ले जाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उराव को अस्वस्थ्य लग रहा था जिससे उन्होंने जिला अस्पताल में ट्रू नॉट मशीन से सेम्पल चेक करवाया था जिसमें श्री उराव का सेम्पल कोरोना पाजिटिव आया है। उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आते ही उन्हें तत्काल निजी एम्बुलेंस से नागपुर ले जाया गया है जहां उनका निजी अस्पताल में उपचार किया जाएगा। जिला अस्पताल के कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ राठौर ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उराव को सांस लेने में परेशानी हो रही थी जिससे उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से नागपुर ले जाया गया है। जिला आबकारी अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने से प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है।
Post your comments