देवेश शर्मा
मुरैना 14 जनवरी ;अभी तक; जिले में अवैध मदिरा से हुई असामायिक मृत्यु की घटना के विरोध में जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। जिला आबकारी विभाग के दल ने बुधवार को आबकारी विभाग के दल ने ग्रामीणों से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ ग्राम छैरा, इमलिया, ककरदा रोड़ स्थित बिजली घर के पास शमशान घाट की भूमि पर दविश दी गयी
जिला आबकारी अधिकारी एन के पारीक के अनुसार दविश के दौरान शमशान भूमि पर सूचना के आधार पर सर्चिंग की गयी, जहां से करब की पूरियों के ढेरों में से 180 एम.एल. के कुल 318 पाव लेबिल देशी मदिरा प्लेन एवं 180 एम.एल. धारिता के कुल 997 कांच के पाव जिन पर गोवा व्हिस्की का लेबल चस्पा था, जप्त की गयी। जप्त मदिरा के पावों पर कोई होलोग्राम चस्पा नहीं मिला। उक्त जप्त मदिरा के अतिरिक्त मौके से 605 खाली पाव (बारदाना) जिन पर गोवा व्हिस्की का लेबल चस्पा था तथा 66 लेबिल गोवा व्हिस्की के भी जप्त किये गये हैं, जो आगामी बाॅटलिंग की प्लानिंग के लिए रखे गये थे। जप्त मदिरा प्रथम दृष्टया शासन अनुज्ञप्त आसवनी द्वारा निर्मित न होकर अवैध रूप से निर्मित है। जप्तशुदा मदिरा के नमूनों को रासायनिक जांच हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला ग्वालियर प्रेषित किया गया। इस प्रकार कुल 236.7 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गयी जिसकी बाजार कीमत लगभग 1 एक लाख 54 हजार रूपये है। अवैध मदिरा के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही जारी है।
Post your comments