महावीर अग्रवाल
मंदसौर 13 नवंबर ;अभी तक; जिला आयुर्वेद चिकित्सालय मंदसौर में पंचम आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना की तथा समस्त जिले वासियों के लिए स्वास्थ्य की मंगल कामना की।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि दीपावली का पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए तथा सभी लोग निरोगी रहे। उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व के दौरान कोरोना के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। त्यौहार के बीच में इस बात का भी ध्यान रखें कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। इस दौरान पुलिस सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषव गुप्ता, डॉक्टर ओम नाथ मिश्र उपस्थित थे।
Post your comments