एस पी वर्मा
सिंगरौली २४ अक्टूबर ;अभी तक; जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के बाथरुम में एक भृत्य का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा है कि कलेक्ट्रेट में तैनात भृत्य बीमार चल रहा था। शुक्रवार की सुबह उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया और रात के 10 बजे उसका शव मिला है।
जानकारी के मुताबिक कलेक्ट्रेट में तैनात भृत्य चंद्र कुमार कहांर उम्र 35 वर्ष निवासी रीवा जिला बीमार चल रहा था। कल शुक्रवार को 11 बजे दिन जिला चिकित्सालय के सह ट्रामा सेंटर बैढऩ-बिलौजी में स्टाफ के कर्मचारियों ने ईलाज के लिये डॉ.अश्वनी पाण्डेय के देख-रेख में भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार रात करीब 8 बजे चंद्र कुमार अस्पताल में बाथरुम में गया। करीब 2 घंटे तक वापस नही लौटा। दूसरे मरीज बाथरुम का दरवाजा बंद देख लौट आते थे। जब दो घंटे तक चंद्र कुमार वापस नही आया तो इसकी जानकारी वार्ड के स्वास्थ्य कर्मियों को हुयी। सुरक्षा गार्डो के मौजूदगी में बाथरुम पहुंच स्वास्थ्य सेवको ने पहले दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन जब दरवाजा नही खुला तो उसे तोड़वा और जैसे ही दरवाजा टूटा की चंद्र कुमार का शव बाथरु म के द्वार पर गिर पड़ा। शव को देख अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। इसी सूचना सीएमएचओं को देते हुये कोतवाली पुलिस को दी गई। जहां कोतवाली पुलिस मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल प्रथम दृष्टया में अनुमान लगाया जा रहा है कि चंद्र कुमार की मौत हार्ट अटैक हो सकता है। चर्चाएं है शराब के नशे का आदि भी था। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल लगी हुयी है।
Post your comments