महावीर अग्रवाल
मंदसौर १७ नवम्बर ;अभी तक म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविक मिशन जिला पंचायत मंदसौर के अंतर्गत महिला स्वसहायता समूह द्वारा ग्राम के गोबर से बने पूर्णतः पर्यावरण के अनुकूल दीये एवं अन्य पूजन सामग्री का निर्माण जिला जेल मंदसौर प्रबंधन द्वारा लगभग 500 दीये एवं अन्य गाय के गोबर से निर्मित पूजन सामग्री का क्रय कर बंदियों के मध्य दीपावली का पावन पर्व मनाया गया।
\ गाय के गोबर से निर्मित सामग्री जहां एक ओर जलने के बाद पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करती है वहीं दूसरी ओर अल्प आयवर्ग की ग्रामीण महिला को स्वावलम्बन की ओर अग्रेषित करती है। मंदसौर जेल में पहली बार कलेक्टर की प्रेरणा से उठाए गए इस कदम को बंदियों द्वारा भी उत्साहित होकर सराहा गया। जेल के मंदिर एंव अन्य पूजन स्थानों पर गाय के गोबर से निर्मित धूपब्ति के उपयोग से जहां एक ओर वातावरण शुद्ध हुआ वही दूसरी ओर बंदियों के हदय में सकारात्मकता पनपी। श्री पी. के. सिंह जेल उप अधीक्षक एवं श्रीमती सुभद्रा ठाकुर सहायक जेल अधीक्षक को जेल में गोबर के दीये जलाकर दीपावली मनाने के इस कार्य के लिए समस्त जेल कर्मियों द्वारा सराहा गया
Post your comments