आनंद ताम्रकार
बालाघाट २९ जुलाई ;अभी तक; जिला पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष पद के लिये हुये आज निर्वाचन में सम्राट सिंह अशोक सरस्वार विजयी हुये है।
आज हुए मतदान में कांग्रेस प्रत्याशी केशर बिसेन को 8 मत, सम्राट सिंह को 11 तथा भाजपा की अनुपमा नेताम को 8 मत प्राप्त हुये। आज हुए निर्वाचन में कांग्रेस दो भागों में बटी दिखाई दी।