महावीर अग्रवाल
मंदसौर २ मार्च ;अभी तक; राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा जिला स्तरीय रासेयो शिविर के छठे दिन जिला संगठक डॉ. के.आर. सूर्यवंशी एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य के मार्गदर्शन में दिनांक ग्राम दलौदा में विशाल जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । ग्राम पंचायत दलौदा के सरपंच श्रीमती दुर्गा अनिल जी कैथवास के सौजन्य से स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने दलौदा स्थित पंडित अटल बिहारी वाजपेई खेल परिसर में श्रमदान किया ।

तत्पश्चात प्रथम बौद्धिक सत्र में
मंदसौर विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डॉ. भरत भूषण रावत ने जीवन में अनुशासन व अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया । द्वितीय बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी व राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.आर. के. सोहोनी ने विद्यार्थियों को नए-नए तरीकों से जीवन को जीने की नई-नई कलाएं बताई । साथ ही डॉ. बी.एल. पाटीदार सह प्राध्यापक भूगोल ने छात्रों को अपने संबोधन में रा.से. यो.शिविर के महत्व को बताया एवं डॉक्टर प्रेरणा मित्रा वनस्पति विभागाध्यक्षा पर्यावरण संरक्षण को लेकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया एवं डॉक्टर खुशबू मंडावरा द्वारा इंद्रधनुष के रंगों को अपने जीवन में कैसे उतारकर जीवन को रंग बिरंगा करें? इस बारे में जानकारी प्रेषित की।
तृतीय बौद्धिक सत्र में सलाहकार रेड रिबन क्लब डॉ. राजेश रजक ने छात्र–छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया एवं अखिलानंद सरस्वती गौशाला दलोदा के डॉ. अर्जुन पाटीदार द्वारा गोधन की प्रजातियों वह उत्पादों के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन छात्रा प्राची एवं अश्विनी ने किया एवं आभार प्रो. अनिल कुमार आर्य ने किया।
रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कैम्प फायर द्वारा विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व को निखारने का अवसर प्राप्त हुआ, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्र भक्ति व सांस्कृतिक गीत, शास्त्रीय एवं लोक नृत्य, भाषण, काव्य पाठ, नुक्कड़ नाटक एवं भक्ति गीतों का प्रदर्शन किया जाएगा ।
इस अवसर पर शास. महावि. दलौदा के जन भागीदारी अध्यक्ष श्री हेमन्त धनोतिया, डॉ.अरूणा नापित एवं श्री सुनील माली, डॉ.भूरसिंह निगवाल, नोंदराम जी मालवीय, गौशाला अध्यक्ष आशाराम जी पाटीदार, भावेश तिवारी, धीरज शिवदासिया समेत जिले भर से आए हुए विद्यार्थी उपस्थित थे।