जिला स्तरीय स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का हुआ आयोजन

8:26 pm or March 12, 2023

महावीर अग्रवाल

मंदसौर 12 मार्च 23 अभीतक /  महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अखिलेश जैन ने बताया कि नगर पालिका सभागृह में महिला एवं बाल विकास विभाग , उड़ान संस्था मंदसौर, जिला विधिक प्राधिकरण मंदसौर के संयुक्त तत्वाधान में महिला दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय जिला स्तरीय स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष
                       श्रीमती नम्रता चावला,  श्री अखिलेश जैन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, श्री प्रवीण कुमार जिला विधिक सहायता अधिकारी , श्रीमती निशा महाराणा प्राचार्य महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय, श्री डोली मक्कड़ एडवोकेट ,श्रीमती उमा बैरागी एडवोकेट, श्रीमती लालीबाई अध्यक्ष उड़ान संस्था , श्रीमती संगीता कुंभार डायरेक्टर उड़ान संस्था, महिला एवं बाल विकास की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं , आंगनबाड़ी हितग्राही  एवं जनसमुदाय उपस्थित थे । उड़ान संस्था की ओर से रोल प्ले के माध्यम से नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया गया श्री अखिलेश जैन जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा लाडली बहन योजना के बारे में बताया गया साथ ही योजना का लाभ लेने हेतु जागरूक किया ।  नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने का संदेश दिया गया । श्रीमती प्राचार्य महोदय द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए  सक्षम बनने का संदेश दिया उड़ान संस्था की ओर से रोल प्ले के माध्यम से महिलाओं को स्वस्थ ,साहस ,गरिमा और सशक्तिकरण का संदेश दिया गया ।
                     आंगनबाड़ी केन्द्रो पर प्रति माह 11 से 20 तारीख 20 तक जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन लिया जाता है इन सभी गतिविधियों को एक स्पर्धा के रूप में किया जाता है इस वजन सप्ताह में आंगनबाड़ी  केंद्रों पर पर दर्ज स्वस्थ बालक एवं बालिकाओं को पुरस्कार अतिथि गण द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । जिससे अन्य हितग्राहियों का उत्साहवर्धन हो सके और वह भी आंगनवाड़ी की नियमित सेवाएं लेकर अपने बालक बालिकाओं को स्वस्थ रखने हेतु प्रयास करें । अंत में ममता खींची जिला समन्वयक महिला एवं बाल विकास एवं श्री उमेश पाटीदार जिला परियोजना सहायक के द्वारा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया l