आनंद ताम्रकार
बालाघाट (म.प्र.) २५ मई ;अभी तक; मध्यामिक शिक्षा मंडल मध्यंप्रदेश भोपाल द्वारा असाज 25 मई को कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें बालाघाट जिले का कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 67.35 प्रतिशत एवं कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम 52.35 प्रतिशत रहा है। प्रदेश की मेरिट सूची में बालाघाट जिले के कक्षा 10 वीं के 21 विद्यार्थियों ने टाप 10 में स्थान बनाया है। कक्षा 12 वीं की मेरिट सूची में बालाघाट जिले के वाणिज्यक संकाय के 02 एवं कृषि संकाय के 01 इस प्रकार कुल 03 विद्यार्थियों ने स्थाान बनाया है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी उपाध्याजय ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
10 वीं की टाप 10 मेरिट सूची में जिले की 19 बालिकाओं ने स्था न बनाया। कक्षा 10 वीं की प्रदेश की मेरिट सूची टाप 10 में बालाघाट जिले के 21 विद्यार्थियों ने स्थानन बनाया है। जिसमें 19 बालिकायें शामिल है। बालाघाट जिला मध्यपप्रदेश का सर्वाधिक महिला-पुरूष लिंगानुपात वाला जिला है। बालाघाट जिले में 1000 पुरूषों पर महिलाओं की संख्या प्रदेश में सर्वाधिक 1021 है। इस वर्ष की कक्षा 10 वीं की टाप 10 मेरिट सूची में 19 बालिकाओं ने स्थांन बनाकर साबित किया है कि बालाघाट जिला बालिका शिक्षा के मामले में भी आगे है।