महावीर अग्रवाल
मंदसौर 7 जून ;अभी तक; लोक सेवा प्रबंधक श्री वैभव बैरागी ने बताया कि जिले की चार ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 1-1 महिला ने आवेदन किया। जिसमें मल्हारढ में 85 ग्राम पंचायतों में से अरन्याजटिया ग्राम पंचायत में 1 महिला, आक्याबिका ग्राम पंचायत में 1 महिला एवं सनावद ग्राम पंचायत में 1 महिला ने सरपंच के लिए आवेदन किया। मंदसौर में 124 ग्राम पंचायतों में से ग्राम पंचायत मुल्तानपुरा में किसी ने आवेदन नहीं किया है। भानपुरा में 44 ग्राम पंचायतों मे से ग्राम पंचायत लेदीकला में 1 महिला ने सरपंच पद के लिए आवदेन किया। गरोठ में 100 ग्राम पंचातों में ग्राम पंचायत बर्डियापुना में पंच के लिए किसी ने आवेदन नहीं किया है।
जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए 120 अभ्यर्थी द्वारा आवेदन किया गया था जिसमें से 3 फार्म सही नही पाये गये थे। वहीं एक अभ्यर्थी के द्वारा दो बार फार्म जमा किया गया था। जिसका एक फार्म रिजेक्ट किया गया है। इस तरह अब कुल 116 फार्म शेष बचे है।