जिले के विद्यालयों में जूडो-कराटे सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग का समापन

6:52 pm or February 21, 2023

महावीर अग्रवाल

मंदसौर 21 फरवरी अभीतक ।  मंदसौर जिले के विभिन्न विद्यालय में प्रतिदिन लगभग 2000 छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग प्रदान की गई जिसका समापन हुआ। सेल्फ डिफेंस जूडो-कराटे की ट्रेनिंग राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान योजना के अंतर्गत जिले के शासकीय उच्चतर विद्यालयों में  तीन माह हेतु निःशुल्क प्रदान की जा रही थी। सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ब्लैक बेल्ट सीनियर कोच अनिल सोलंकी, कोच सुमित्रा प्रजापत, कोच आशुतोष मेहमावत, कोच सुनील भाटी, देवेंद्र पंडियार द्वारा प्रतिदिन बालिकाओं को दी गई।


समापन कार्यक्रम में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास ने छात्राओं को आत्मरक्षा के महत्व को बताया। बालागंज विद्यालय में चयनित छात्राओं को बैल्ट ग्रेडिंग प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक लोकेन्द्र डाबी के विशेष मार्गदर्शन में इस ट्रेनिंग प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है की इस ट्रेनिंग में छात्राओं को विकट, संकट में कैसे अपना बचाव करना है के साथ अन्य तकनीक सिखाई जा रही है। साथ ही चयनित छात्राओं की ग्रेडिंग परीक्षा बैल्ट टेस्ट कौशल परीक्षण भी लिया गया।

उक्त ट्रेनिंग पर जिला जूडो-कराटे एसोसिएशन के सर्व श्री डॉ. घनश्याम बटवाल, विक्रम विद्यार्थी, मुकेश काला, प्रितेश चावला, गौरव अग्रवाल ने बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की। मार्शल आर्ट एसोसिएशन के टेक्निकल डायरेक्टर भँवरसिंह राणा राणावत, चीफ़ फीमेल कोच-आकांक्षा राणावत, शा.उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर, एम.एल.बी, मंदसौर, दलौदा, रेवास देवड़ा, नाहरगढ़, पिपलिया, मल्हारगढ़, नारायणगढ़, बाबुल्दा, बोलिया, भानपुरा, शा. कन्या उ.मा. विद्यालय गरोठ,प्राचार्य आदी  ने बालिकाओं को ट्रेनिंग हेतु सहयोग प्रोत्साहित किया। उक्त जानकारी अनिल सोलंकी ने दी।