महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 13 सितंबर ;अभी तक; अधीक्षक भु अभिलेख द्वारा बताया गया कि वर्ष 2020-21 में खरीफ फसल बीमा योजना का लाभ देने हेतु फसल प्रयोग सम्पन्न किये जाने कि प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। जिले में इस बार मक्का के 24 प्रयोग, सोयाबीन के 1792 कुल 1816 प्रयोग किये जाना है। पटवारी एवं कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा फसल प्रयोग किये जायेगें, प्रयोग के समय एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के निम्न कर्मचारी भी उपस्थित रहेगें।
प्रधानमंत्री फसल बीमा के संबंध में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी द्वारा जिले में जिला स्तर पर ब्लाक वाईस के रूप में मंदसौर में इंद्र कुमार चौधरी को नियुक्त किया है। जिनके मोबाइल नंबर 9826929291 है। इसके साथ ही मल्हारगढ़ ब्लॉक के लिए दीपक पाटीदार को नियुक्त किया है। जिनके मोबाइल नंबर 9399150961 है। गरोठ ब्लॉक के लिए गिरजा शंकर पुरोहित को नियुक्त किया है। जिनके मोबाइल नंबर 9993372429 है। भानपुरा ब्लॉक के लिए मनोज कुमार को नियुक्त किया है। जिनके मोबाइल नंबर 8239543857 है। सीतामऊ ब्लॉक के लिए जितेन्द्रसिंह को नियुक्त किया है जिनके मोबाइल नंबर 75096 45799 है। कोई भी किसान इनसे जानकारी मांग सकते हैं।
14 व 15 सितम्बर को पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निश्चित किये गये ग्राम में पहुँच कर फसल कटाई हेतु निश्चित किये गये सर्वे नंबर में फसल कटने की दिनांक निश्चित करेंगे। संबंधित कृषक एवं जन प्रतिनिधियों को भी सूचित करेंगें जिससे कृषक एवं जन प्रतिनिधि फसल कटाई के समय उपस्थित रहे। उक्त दिनांक को उपरोक्त ब्लॉकवार बीमा कंपनी के कर्मचारी, राजस्व एवं कृषि विभाग के ब्लॉक स्तर तहसील स्तर एवं जिला स्तर तक के अधिकारी भी उन पंचायतों में उपस्थित रहेंगे। उक्त दिनांकों को फसल बीमा योजना के अन्तर्गत फसल कटाई प्रयोग के साथ में कृषि संबंधित अधिकारीयों से जानकारी ले जिससे फसल प्रयोग के दिन उनके समक्ष फसल प्रयोग सम्पन्न हो सके।
Post your comments