छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिन्दवाड़ा ९ सितम्बर ;अभी तक; पूरे प्रदेश मैं अभी चावल के मुददे को लेकर मामला बहुत गर्माया हुआ है चावल के बाद अब प्रदेश सहित जिले मैं राशन दूकान खुलने के बाद गेहू के ख़राब वितरण को लेकर भी मामले सामने आ रहे है ऐसा ही कुछ देखने को सामने आया है छिन्दवाड़ा जिले के चांदामेटा क्षेत्र के भूतरिया बस्ती मैं स्थित राशन वितरण केंद्र से उपभोक्ताओं को महीने का राशन वितरण किया जा रहा है जिले मै लगातार बहुत से राशन केन्द्रो मैं ख़राब खाद्य वितरण की शिकायते बार बार सामने आती है लेकिन संबंधित अधिकारी सुध नहीं ले रहे है
भूतरिया बस्ती निवासी उपभोक्ता निहारिका चौरसिया ने बताया की मुझे राशन केंद्र से खराब ओर कचरे से भरा हुआ गेंहू मिला है जिसे इंसान क्या जानवर भी न खाये ऐसे गेहू की हालत है जिसके बाद मैं अपने परिजनों के साथ चांदामेटा के तहसील कार्यालय पहुंची वह जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो मैं अपने परिजनों के साथ छिन्दवाड़ा के जिला मुख्यालय कलेक्टरेट कार्यलय गेहूं की बोरी लेकर पहुची है और संबंधित अधिकारियो से शिकायत की है
उपभोक्ता महिला ने जब राशन दुकान संचालक से ख़राब गेहू वापस लेने की बात कही तो संचालक द्वारा उपभोक्ता से कहा गया की यदि लेना है तो लो नहीं तो मत लो, राशन संचालक द्वारा उपभोक्ताओं से अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है
वही जब इस मामले मैं जिला आपूर्ति अधिकारी जीपी लोधी से पूछा गया तो उन्होंने बताया की उपभोक्ता द्वारा जो गेहू लाया गया था जिसमे मिटटी और कचरा अधिक था यह अमानक है दुकान के माल की जांच कराकर अनाज बदला जायेगा जिसके बाद उपभोक्ताओं को वितरण किया जायेगा यह कहकर अपना पल्ला झाड़ दिया है
Post your comments