भिण्ड से रवि शर्मा
भिंड,29 सितम्बर,अभीतक –जिले में सोमवार को 8 नए संक्रमित मिले। ग्वालियर मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में एक भी संक्रमित नही था, लेकिन जिले में कार्ड के जरिए हुई जांच में 8 संक्रमित मिले है। इससे संकगमितों की संख्या बढकर अब 950 हो गई है। 156 एक्टिव संक्रमित है। सोमवार को 10 संक्रमितों की कोरोना की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन लोगों को देर रात कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है। जिले में कोरोना को हराकर अब तक 789 लोग निगेटिव आए है।
Post your comments