पन्ना से दीपक शर्मा
पन्ना २५ फरवरी ;अभी तक; जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल आज प्रातःपन्ना नेशनल पार्क का भ्रमण कर काफी उत्साहित दिखे। इन शैलानियों ने आज तड़के मडला गेट से पन्ना नेशनल पार्क में प्रवेश किया जहाँ उन्होंने टाइगर सहित अन्य वन्य प्राणियों एवं प्राकृतिक सौन्दर्य को निहारा ओर उनसे रूबरू हुए। पार्क के अंदर पीपरटोला और धुंधवा सेहा स्थल का के डेलीगेट्स को भ्रमण कराया गया।


इन देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
