जी 20 देशों के प्रतिनिधि के सम्मुख सेवा योगी के रूप में मनीष भावसार सम्मानित

8:47 pm or July 3, 2023
महावीर अग्रवाल
  मंदसौर ३ जुलाई ;अभी तक;  दिनांक 1 जुलाई को 20 देशों का समूह जी-20 देशों के प्रतिनिधियों का एक ऑफिशियल सेवा समूह सी 20 के  नेतृत्व में  सेवा सबमिट 2023 का आयोजन हमारे भारत देश के मध्य प्रदेश में संपन्न हुआ । जिसमें 20 देशों के सेवा प्रतिनिधि के साथ ही सैकड़ों सेवा क्षेत्र में कार्य करने वाले समाजसेवी, धर्म गुरुओं और पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले देश भर के वरिष्ठ पर्यावरण विद अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे ।
                                  इस सेवा सबमिट में मध्य प्रदेश के सेवा करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ। सम्मान में मध्यप्रदेश के  समाजसेवियों का  बायोडाटा  इकट्ठा किया गया था कुल 70 समाजसेवियों का बायोडाटा प्राप्त हुआ। जिसमें विभिन्न परीक्षणगहन अध्ययन से निकलते हुए 8 सेवा करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं का चयन हुआ जिनको सेवा योगी सम्मान से पुरुस्कृत किया गया । उक्त जानकारी टीम एवीएस के सहमीडिया प्रभारी सुधांशू भावसार ने बताया कि सेवा योगी सम्मान से पुरुस्कृत मंदसौर के मनीष भावसार जो कि कोरोना काल में गरीबो को राशन ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद से लेकर डेंगू महामारी में रक्तदान का कार्य, पर्यावरण का कार्य, शिवना नदी  संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान, 2 वर्षों से शिवना नदी के लिए प्राकट्य स्थान से पैदल यात्रा अन्य सेवा  कार्यों को देखते हुए इस कठिन चयन परीक्षा, परीक्षण को पार करते हुए आप का भी चयन सेवा योगी के रूप में सम्मान  हुआ। कार्यक्रम पुराने विधानसभा भवन कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह भोपाल में संपन्न हुआ जिसमें अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे प्रेसिडेंट इंडियन काउंसिल ऑफ कल्चरल रिलेशन, संतोष गुप्ता नेशनल को ऑर्डिनेटर सेवा वोलेट्री के साथ अन्य लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। यह मंदसौर के लिए गौरव का विषय है कि जी-20 देशों की उपस्थिति में मंदसौर के सामाजिक कार्यकर्ता टीम एवीएस संस्थापक मनीष भावसार का पूरे मध्यप्रदेश के 8 समाजसेवियों में चयन होकर ” सेवा योगी ” के रूप में पुरस्कृत किया गया। पूरी टीम ने इस उपलब्धि पर हर्ष प्रकट करते हुए साथ ही इस कार्य में मंदसौर के वरिष्ठ पत्रकार प्रभात समाचार पत्र के प्रधान कोमल सिंह जी तोमर तथा उनकी बेटी जो कि भोपाल में लॉ की पढ़ाई करते हुए इस आयोजन में भूमिका निभाने वाली मंदसौर की बेटी अनामिका तोमर  में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी उनका आभार मानती है ।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *