महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २९ अप्रैल ;अभी तक; जैन सोश्यल गु्रप मेन मंदसौर द्वारा जीवदया सेवा प्रकल्प ‘‘जल पिलाओ-प्यास बुझाओं’’ के अंतर्गत शनिवार, 29 अप्रैल को संजीत रोड़ यश बालाजी मंदिर के पास गर्मी के इस दौर में मुकबघिर पक्षियों की प्यास बुझाने के लिये हैंगिंग जलपात्र का निःशुल्क वितरण किया गया।

संजय जैन श्वेता ने बताया कि जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौर मेन द्वारा 2 अप्रैल 2023 से जल पीलाओं, प्यास बुझाओं अभियान के अंतर्गत राहगीरों एवं आमजनों हेतु नगर के 5 व्यस्ततम क्षेत्रों प्रतापगढ़ पुलिया, धानमंडी, कालाखेत, महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड, संजीत रोड़ लॉ कॉलेज के सामने पर शीतल जल मंदिर संचालित किया जा रहा है।
इस अवसर पर ग्रुप संयोजक संजय लोढा, पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन, सतीश लोढ़ा, विशाल गोदावत, दीपक सकलेचा, अजय पोरवाल, ग्रुप अध्यक्ष संजय जैन श्वेता, सचिव नरेन्द्र चौधरी, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, संचालक मण्डल सदस्य संजय जैन विक्रम, विरेन्द्र कुदार, शलभ मारू, मयंक गांधी, नितेश संघवी, पवन जैन एचएम, अशोक कर्नावट, दिनेश रांका, संजय चौधरी, राकेश चौधरी, दीपा रांका, ललिता चौधरी, रंजीता संघवी आदि ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे।
Post your comments