प्रहलाद कछवाहा
मंडला 31 जनवरी अभी तक. खेलो इंडिया गेम्स की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। खिलाडिय़ों, आगंतुकों एवं दर्शकों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थान चयनित किए गए हैं। खिलाडिय़ों और बाहर से आए आगंतुकों एवं दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था की है।
दर्शकों के लिए फोर व्हीलर टू व्हीलर के लिए जेल रोड स्थित छात्रावास ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है, इसी प्रकार खिलाडिय़ों और विशेष अनुमति पास धारकों के लिए स्टेडियम के सामने जेल बगीचे में पार्किंग व्यवस्था की गई है। खेलो इंडिया गेम्स के दौरान रेडक्रॉस से जेल घाट मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। उक्त मार्ग पर सिर्फ पास धारक वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे।