महावीर अग्रवाल
मन्दसौर /गुना १२ सितम्बर ;अभी तक; सीजेएम न्यायालय गुना ने गोदाम से टाइल्स चोरी करने वाले आरोपी संजीव रजक, दीपक रजक, पंकज जाटव को थाना केंट पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पेश करने पर जेल भेजा गया।
पैरवीकर्ता एडीपीओ श्रीमती सविता बजाज ने बताया कि दिनांक 09/09/2020 को दोपहर करीब 1:00 बजे पुनीत अपने गोदाम से अंजेश सेंगर के साथ बजरंगढ़ बायपास रोड जा रहा था कि रास्ते में एक ऑटो मिला जिसमें 7 पेटी टाइल्स लगभग ₹7000 की रखी थी तथा पुनीत द्वारा ऑटो चालक से पूछताछ करने पर पाया गया कि ऑटो चालक के पास कोई बिल नहीं है तथा ऑटो चालक ने बताया कि पंकज मिस्त्री ने यह पेटी भाड़े में रखाई थी फिर पुनीत ने पंकज मिस्त्री से पूछताछ किया तथा पाया गया कि मुनीम संजीव रजक ने टाइल्स को गोदाम से चोरी कर के रात 9:00 ₹2000 नगद लेकर दीपक रजक निवासी घोसीपुरा कैंट के ऑटो में रखकर भेजी थी। उक्त रिपोर्ट थाना कैंट में धारा 381, 411, 34 आईपीसी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया!
Post your comments