मयंक भार्गव, बैतूल से
बैतूल २ सितम्बर ;अभी तक; ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाकर एक बाईक सवार को टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाईक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।
चिचोली थाना पुलिस के आरक्षक बलिराम ने बताया कि जिला मुख्यालय से 40 किमी. एवं चिचोली तहसील मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर धनियाजाम गांव के निकट एनएच 59ए पर मोटरसाइकिल सवार की ट्रक की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी लगते ही हंड्रेड डायल भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस द्वारा मृतक के शव को पीएम के लिए चिचोली के सीएससी भिजवाया गया है। प्रधान आरक्षक बलिराम ने बताया कि मृतक मनोहरी धुर्वे (42) ग्राम बेला का निवासी था जो किसी कार्य से अपने घर से चिचोली की ओर आ रहा था। तभी पीछे से ट्रक चालक द्वारा ट्रक तेजी से लापरवाही पूर्वक चलाकर मोटर सायकल सवार को टक्कर मार दी। थाना पुलिस द्वारा इस प्रकरण में ट्रक चालक सहित को अभिरक्षा में लिया गया है।
Post your comments