आशुतोष पुरोहित
खरगोन 26 मई ;अभी तक; मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के गोगांवा थाने के खंडवा बडौदा मार्ग पर ल़लनी टेमरनी गांव के पास एक ट्रेक्टर कंपनी के सेल्स मैनेजर के साथ दिनदहाड़े दो लाख रुपए की लूट का सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दो बाईक पर मास्क पहने चार बाईक सवारो ने लूट की घटना अंजाम के दौरान सेल्समैन नितिन वर्मा के साथ मारपीट भी की। वारदात में घायल सेल्समैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिर छाती और हाथ में आई है गंभीर चोट।

