डिजिटल बाबा 3 हजार किलोमीटर की नर्मदा परिक्रमा पूर्ण कर ओमकारेश्वर पहुंचे, खर्चीली शादियों को रोकेंगे

5:32 pm or March 4, 2023
 प्रदीप सेठिया
बड़वाह ४ मार्च ;अभी तक; गोरखपुर निवासी स्वामी राम शंकर उर्फ डिजिटल बाबा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर देश-विदेश में जुड़े हजारों भक्तों को यात्रा में आने वाले प्राचीन व रमणीक स्थलों की जानकारी संचार सेवा के माध्यम से देने के पीछे उनका उद्देश्य सामाजिक सरोकार है।
                            बाबा ने पत्रकारों से खरगोन जिले के सनावद में विभिन्न सवालों के जवाब देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में सामूहिक विवाह की परंपरा का आयोजन बहुत अच्छा है।  इससे खर्चीली शादियों व फिजूलखर्ची पर रोक लगेगी।
                         बाबा ने हिंदू मुस्लिम एकता मंच एवं पूर्व सांसद ताराचंद पटेल द्वारा उनका सम्मान करने पर कहा कि सांप्रदायिक सद्भावना एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की आज देश में जरूरत है।