महावीर अग्रवाल
मंदसौर 3 मार्च 23 अभीतक
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा कर विशेष निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि डॉ. एवं स्टाफ अगर फील्ड में नहीं जाएंगे तो कार्यवाही होगी। अगर किसी डॉक्टर की गांव में ड्यूटी है, तो वहां पर जाएं तथा अपने कार्य को करें। फूड इंस्पेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि कचोरी, समोसे की दुकानों पर दुकानदार उपयोग किया हुआ तेल ही प्रयोग ना करें। इन दुकानों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहे। शुगर के मरीजों के लिए सभी डॉक्टर्स उन्हें डाइट प्लान बताएं। इसके साथ ही दवाई के पर्चे पर उन्हें लिख कर भी दे की, डाइट में क्या खाना है और क्या नहीं खाना है। जिससे मरीज डाइट का पालन कर सकें। इस कार्य के लिए आशा कार्यकर्ताओं को भी जागरूक करें। जिससे लोग शुगर के प्रति जागरूक हो।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की निगरानी लगातार करें। अगर कोई कर्मचारी कार्य नहीं कर रहा है, तो उस पर कार्यवाही स्वयं करें। बेहतर करने की कोशिश करें। टीम भावना के साथ काम करें। अगर कोई समस्या है, तो उस समस्या के बारे में तुरंत बताएं। जिससे उसका तुरंत समाधान किया जा सके। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, सिविल सर्जन डॉक्टर शर्मा, सीएमएचओ डा. नुकूम सहित अन्य सभी डॉक्टर एवं कर्मचारी मौजूद थे।