डॉ. अम्‍बेडकर नगर बान्‍द्रा टर्मिनस डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल ट्रेन के दो फेरे स्‍पेशल किराया के साथ 

8:14 pm or February 1, 2023
 महावीर अग्रवाल
मन्दसौर एक फरवरी ;अभी तक;  पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ. अम्‍बेडकर नगर से बान्‍द्रा टर्मिनस के लिए स्‍पेशल ट्रेन के दो फेरे स्‍पेशल किराया के साथ चलेगी। ट्रेनों में यात्रियों की अधिक संख्‍या को ध्‍यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्‍या 09326 डॉ. अम्‍बेडकर नगर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल 01 एवं 09 फरवरी, 2023 गुरुवार को डॉ. अम्‍बेडकर नगर से 20.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर(21.20/21.25), देवास(22.10/22.12), उज्‍जैन( 23.15/23.30), नागदा( 00.15/00.17, शुक्रवार),रतलाम (00.55/01.00) एवं दाहोद (02.26/02.28) होते हुए  शुक्रवार को 12.15 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09325 बान्‍द्रा टर्मिनस डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल 03 एवं 10 फरवरी, 2023 शुक्रवार को बान्‍द्रा टर्मिनस से 15.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(00.07/00.09, शनिवार), रतलाम(02.20/20.25), नागदा(03.13/03.15), उज्‍जैन( 04.30/04.35), देवास(05.15/05.17) एवं इंदौर(06.30/06.35) होते हुए शनिवार को 07.15 बजे डॉ. अम्‍बेडकर नगर पहुँचेगी।
इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ स्‍लीपर एवं तीन सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्‍जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, वडोदरा, सूरत एवं बोरीवली स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।