महावीर अग्रवाल
मंदसौर १३ सितम्बर ;अभी तक; जिले की भेसोदामंडी थाना भानपुरा पुलिस चौकी द्वारा 2 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम जप्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
सहायक उपनिरीक्षक श्री ईश्वर जोशी ने बताया कि सूचना पर बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर जा रहे विनोदसिंह पिता मानसिंह 30 निवासी ग्राम आम्बा थाना सुवासरा को रोक कर तलाशी लेने पर उसकी पीठ पर टंगे बेग में एक प्लास्टिक की थैली में रखी 2 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम कीमती 2 लाख 700 ग्राम पाई गई जिसे जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति भवानीमण्डी होता हुआ रामगंजमंडी जा रहा था।मामले में पुलिस आगे जांच जारी है।
Post your comments