एस पी वर्मा
सिंगरौली २३ सितम्बर ;अभी तक; सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के दिशा-निर्देश व नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक के मार्गदर्शन में फरार स्थायी वारंटियों व अन्य अपराधियों के घर पकड़ के लिए चल रहे अभियान के क्रम में कोतवाली टी आई अरुण पांडेय को पांच’दस व बीस वर्ष नही बल्कि पिछले 23 वर्ष से न्यायालय व पुलिस को चकमा देकर पंजाब में आशियाना बसाने वाले वारंटी को सोनभद्र के शक्तिनगर से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
उक्ताशय की जानकारी में कोतवाली टी आई अरुण पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार स्थायी वारंटी बलराम पुत्र लाल कुवर विश्वकर्मा निवासी खड़िया थाना शक्तिनगर वर्ष 1997 में कोतवाली वैढन में दर्ज अपराध क्रमांक 75/97 धारा 279 , 337 के अपराध में माननीय न्यायालय जारी स्थायी वारंट के बाद से फरार था। गिरफ्तार आरोपी पिछले 23 वर्ष से पंजाब प्रांत में आशियाना बना फरारी काट रहा थे जिसका पता लगाने मुखबिरों को सक्रिय किया गया था नतीजन गत दिवस सूचना मिली कि वारंटी बलराम अपने गृह थाना शक्तिनगर आया है जिसे अविलम्ब दबिश दे कर लिया गया। उक्त कार्यवाही में टी आई अरुण पांडेय के नेतृत्व में पप्पू सिंह, अरविंद द्विवेदी,पंकज सिंह व महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।
*बका लहराते एक गिरफ्तार*
कोतवाली पुलिस द्वारा बलियरी औद्योगिक फैक्ट्री एरिया में रात में बका दिखा कर राहगीरो को डराने धमकाने वाले आरोपी मो नौसाद पुत्र गफ्फार निवासी रामगढ़ फिरोजाबाद यू पी को गिरफ्तार किया गया है।
Post your comments