आशुतोष पुरोहित
खरगोन २३ सितम्बर ;अभी तक; इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर स्थित मोरटक्का पुल रिपेयरिंग करने के बाद तकनीकी दल ने अवलोकन किया। अवलोकन करने के पश्चात पुल से मंगलवार की देर शाम से आवागमन प्रारंभ कर दिया गया।
ज्ञात हो कि गत 29 अगस्त को नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद आवागमन बंद कर दिया गया था। जल स्तर कम हो जाने के बाद पुल आंशिक क्षति स्थिति में आ गया था। क्षति वाले स्थानों को रिपेयरिंग करने के बाद मंगलवार को तकनीकी दल ने निरीक्षण के उपरांत पुल से आवागमन प्रारंभ किया। करीब 64 लाख रूपये की लागत से पुल की सडक और रैलिंग लगाई गई है। निरीक्षण के बाद विधिवत पूजा आर्चना की गई । तकनीकी दल में एमपीआरडीसी की प्रबंधक वर्षा अवस्थी, इंजीनियर, एसडीएम व तहसीलदार ने अपनी उपस्थिति में आवागमन प्रारंभ कराया।
Post your comments