तकनीकी रूप से समृद्ध एवं ऊर्जावान फोर्स  के युद्ध कौशल ने अचंभित कर दिया ; कलेक्टर वर्मा

8:11 pm or March 10, 2023
प्रदीप सेठिया
बड़वाह १० मार्च ;अभी तक; अर्ध सैनिक बल सीआईएसएफ तकनीकी रूप से समृद्ध व ऊर्जावान फोर्स है से आज देखें युद्ध कौशल ने अचंभित कर दिया।  नृत्य में पंजाब का भांगड़ा व दक्षिण तथा उत्तर भारत की झलक देखने को मिली।  कठिन परिश्रम व राष्ट्र के प्रति समर्पण और उच्च कोटि का अनुशासन सूचक है सीआईएसएफ का प्रशिक्षण स्तर काफी ऊंचा है।  आपको इस बात का गर्व होना चाहिए कि फोर्स के सदस्य के रूप में देश सेवा का शुभ अवसर मिला है।
                         यह उद्गार खरगोन जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने सीआईएसएफ के 54 वे  स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में आज शुक्रवार खरगोन जिले के बड़वाह  स्थित देश के प्रमुख प्रशिक्षण केंद्र में व्यक्त किए।  कमांडेंट इला चंद्र पांडे य ने परेड की समीक्षा की तथा देश की सुरक्षा में अपना योगदान व जवानों को दिए जाने वाले कठिन  प्रशिक्षण के बारे में बताया इस अवसर पर जवानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व हैरतअंगेज प्रदर्शन किए गए फोटो एवं वीडियो प्रदीप सेठिया