राजेंद्र तिवारी
जगदलपुर 31 अगस्त ;अभी तक; कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण ईकाई के गठित दल द्वारा तमिलनाडु राज्य के रोयापुरम तथा सालेम ,चेन्नई से बस्तर संभाग के 24 बालक-बालिकाओं एवं 03 महिलाओं को छुड़ाकर आज 31 अगस्त 2020 को सकुशल जगदलपुर लाया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी शैल ठाकुर ने बताया कि बस्तर संभाग के 24 बालक-बालिकाओं एवं 03 महिलाओं को जिला बाल संरक्षण ईकाई रोयापुरम तथा सालेम तमिलनाडु राज्य के रेलवे स्टेशन, ईटा भट्टी एवं पोल्ट्री फार्म से छुड़ाकर कर बाल गृह रोयापुरम तथा सालेम में रखा गया था। बाल कल्याण समिति जगदलपुर के आदेश उपरांत उक्त बालक-बालिकाओं को पुर्नवासित करने हेतु उनके निवास स्थान के संबंधित जिला बाल संरक्षण इकाई को सुपूर्द किया गया है। साथ ही बालक, बलिकाओं एवं महिलाओं द्वारा किए कार्य की मजदूरी ईटा भट्टी एवं पोल्ट्री फार्म के प्रबंधक से वसूल कर मजदूरी की राशि एक लाख 37 हजार 577 रूपए भी उन्हें सुपूर्द किया गया है। सुपूर्द किये गये बालक, बालिकाओं एवं महिलाओं में जिला नारायणपुर के 02 बालक, 09 बालिका एवं 01 महिला कुल 12, कोण्डागांव के 05 बालिका एवं 02 महिला कुल 07, कांकेर के 04 बालक एवं 01 बालिका को संबंधित जिला बाल संरक्षण ईकाई को सौपी गई। जशपुुर एवं रायपुर के जिला बाल संरक्षण ईकाई के अधिकारी-कर्मचारी कार्यावाधि में उपस्थित नही होने के कारण जशपुुर एवं रायपुर के 01-01 बालकों को जगदलपुर के बाल गृह में रखा गया है। , जिन्हें संबंधित जिले के अधिकारी-कर्मचारी के उपस्थिति में सपूर्द किया जाएगा।
Post your comments