अरुण त्रिपाठी
रतलाम,14 जून ;अभी तक; मनावर से मायके आई एक महिला की रतलाम की आनन्द कालोनी में गोली लगने से शंकास्पद मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि मृतका का नाम शाइन पति अकील उम्र 40 वर्ष निवासी मनावर है | उसे सिर पर आंखों के उपर गोली लगी थी। जिला चिकित्सालय ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतका रतलाम में भाई असलम शैरानी के यहां रह रही थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पंहुच गए थे। घटनास्थल आनन्द कालोनी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले की जांच के तीन टीमें बनाई गई है, जो अलग अलग पहलू की जांच कर रही है।