मयंक भार्गव
बैतूल १६ नवंबर ;अभी तक; जिला मुख्यालय बैतूल से लगभग 50 किलोमीटर दूर तवा काठी ग्राम के पास एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई।
बैतूल जिले की घोडाडोंगरी तहसील के चोपना थाना क्षेत्र के तवा पुल से सोमवार मंगलवार दरमियानी रात सरिया से भरा एक ट्रक नीचे गिर गया। ट्रक के नीचे दबने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 5 मजदूर और ट्रक ड्राइवर शामिल है।सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से ट्रक के सरिये अलग कर लाश निकाल ली गयी है। मृतकों में रिकेश 25, बबलू भलावी 24, दिलीप उइके 26, संजू बटके 40, मुन्ना सलाम 24 और ड्राइवर मनोहर साहू 38 निवासी मासोद शामिल है।
चोपना थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि सरिया से भरा ट्रक तवा पुल के नीचे गिर गया था। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। क्रेन बुलाकर ट्रक को निकालने का प्रयास किया गया। इसके बाद शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भिजवाया गयाा है। उन्होंने बताया कि ट्रक में बैैठे मजदूर पिपरी गांव के है। जबकि ट्रक मुलताई का है।
चोपना थाना पुलिस मर्द कायम कर जांच कर रही है।
Post your comments