महावीर अग्रवाल
मंदसौर १६ सितम्बर ;अभी तक; पुलिस अधीक्षक श्री सिद्दार्थ चौधरी के निर्देशन में वाय डी नगर मंदसौर के टीआई श्री जितेंद्र पाठक ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुल्तानपुरा फंटे पर नाकाबंदी कर चैकिंग पाईंट लगाकर वाहन चैकिंग के दौरान एक 10 चक्के का टाटा 2515 ट्रक क्रमांक आरजे 30 जीए 1343 जिसके आगे श्री भेरूनाथ मोटर्स पुढोल लिखा हुआ था, को हाथ देकर रोकने पर न रोकते हुये तेजी से चलाकर ले गया। ट्रक का पीछा कर रोकते आगे लक्की ढाबे पर रूकवाया जिसमेे बैठे चालक व हेल्पर ने भागने का प्रयास किया जिसे हमराह फोर्स के द्वारा पकडकर ड्रायवर से नाम पता पूछते उसने अपना नाम छगनलाल पिता ओमप्रकाष भांभी उम्र 22 साल नि. अकोला थाना अकोला तहसील कपासन जिला चित्तौडगढ राजस्थान एवं बगल वाली सीट पर बैठे हेल्पर से नाम पता पूछते उसने अपना नाम राजू पिता डोंगरलाल मेघवाल उम्र 28 साल नि. अकोला थाना अकोला तहसील कपासन जिला चित्तौडगढ राजस्थान का होना बताया।
उक्त दोनों व्यक्तियों से ट्रक न रोकने व भागने के बारे में पूछताछ कर उनके द्वारा बताया गया की ट्रक के अंदर स्कीम बनाकर अवैध अंग्रेजी षराब का परिवहन किया जा रहा था। उक्त ट्रक की तलाषी लेते उसमें स्कीम बनाकर 3.6 फीट चैडाई व 6.6 फीट ऊंचाई व 8 फीट लंबाई पर एक चैंबर बनाया गया जिसमें मेकडावेल नं. 1 की कुल 44 पेटियों में प्रत्येक पेटी में कुल 12-12 बाॅटल 750 एमएल,राॅयल स्टेग बैरल सिलेक्ट क्हिसकी की कुल 27 पेटियों में प्रत्येक पेटी में कुल 12-12 बाॅटल 750 एमएल, ऐपिसोड व्हिसकी की कुल 14 पेटियों में प्रत्येक पेटी में कुल 12-12 बाॅटल 750 एमएल, राॅयल चैलेंजर क्हिसकी की कुल20 पेटियों में प्रत्येक पेटी में कुल 12-12 बाॅटल 750 एमएल, बडवाईजर मैगनम बीयर की केन कुल 32 पेटियों में प्रत्येक पेटी में कुल 24-24 केन 500 एमएल, कुल अवैध षराब क्हिसकी की 105 पेटी में बल्क मात्रा में 945 लीटर षराब व 32 पेटी बीयर में बल्क मात्रा 384 लीटर की कुल 137 पेटी षराब में 1329 लीटर बल्क मात्रा की प्रीमियम षराब कीमती लगभग 14 लाख 64 हजार रूपये होना पाई गयी। दोनों आरोपियों से उक्त षराब के लाईसंेस व परमिट के संबंध में पूछताछ करते कोई लाईसंेस व परमिट नही होना पाया गया। जिस पर मौके पर समस्त वैधानिक कार्यवाही कर अवैध षराब एवं घटना में प्रयुक्त वाहन ट्रक को विधिवत जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना वायडी नगर पर अपराध क्रमांकः- 403/20, धाराः- 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से घटना के संबंध में सघन पूछताछ जारी है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी के नाम है ,छगनलाल पिता ओमप्रकाष भांभी उम्र 22 साल नि. अकोला थाना अकोला तहसील कपासन जिला चित्तौडगढ राजस्थान
राजू पिता डोंगरलाल मेघवाल उम्र 28 साल नि. अकोला थाना अकोला तहसील कपासन जिला चित्तौडगढ राजस्थान ।
जप्त शराब है , मेकडावेल नं. 1 की कुल 44 पेटियों में प्रत्येक पेटी में कुल 12-12 बाॅटल 750 एमएल
राॅयल स्टेग बैरल सिलेक्ट क्हिसकी की कुल 27 पेटियों में प्रत्येक पेटी में कुल 12-12 बाॅटल 750 एमएल
ऐपिसोड व्हिसकी की कुल 14 पेटियों में प्रत्येक पेटी में कुल 12-12 बाॅटल 750 एमएल
राॅयल चैलेंजर क्हिसकी की कुल20 पेटियों में प्रत्येक पेटी में कुल 12-12 बाॅटल 750 एमएल
बडवाईजर मैगनम बीयर की केन कुल 32 पेटियों में प्रत्येक पेटी में कुल 24-24 केन 500 एमएल
कुल अवैध षराब क्हिसकी की 105 पेटी में बल्क मात्रा में 945 लीटर षराब व 32 पेटी बीयर में बल्क मात्रा 384 लीटर की कुल 137 पेटी षराब में 1329 लीटर बल्क मात्रा की षराब कीमती लगभग 14 लाख 64 हजार रूपये
पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, थाना प्रभारी वायडी नगर, उनि दिलीप राजौरिया, प्रआर. संतोश मुनिया, आर. सुनील, आर.111 धीरेन्द्र सिंह, आर. विजय तनान, आर.24 बाबूलाल भाभर, चालक षाहरूख का सराहनीय योगदान रहा।
Post your comments