विजय सिंह सीधी से
सीधी, 2 सितम्बर २ सितम्बर ;अभी तक; मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई है कि तहसीलदार कुसमी श्री लवलेश मिश्रा को गंभीर हालत में मंगलवार देर रात इलाज हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए बुधवार की सुबह मेडिकल कालेज रीवा के लिए रेफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज रीवा में न्यूरो सर्जन द्वारा ऑपरेशन किया गया है। मेडिकल कालेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार श्री मिश्रा के सभी अंग सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं तथा अभी उनका स्वास्थ्य अभी स्थिर है।
विदित हों कि जिला मुख्यालय से तकरीबन 80 कि. मी. दूर आदिवासी ब्लॉक कुसमी में अप्रत्याशित रूप से प्रभारी तहसीलदार लवलेश मिश्रा के ऊपर उस समय धारदार हथियार से प्राणघातक हमला हुआ जब वह रात तकरीबन 9 बजे अपने शासकीय आवास परिसर में टहल रहे थे। आज दिन भर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी व पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने कुसमी में अज्ञात हमलावरों को पकड़ने अपराध के हर कोण से छानबीन की।
कुसमी में नवागत थाना प्रभारी अजय सिंह द्वारा कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को हिरासत में लेकर पुंछताछ की जा रही है।
Post your comments