आनंद ताम्रकार
बालाघाट १९ जून ;अभी तक; आर्थिक अनुसंधान शाखा जबलपुर के उपपुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह के नेतृत्व में जांच टीम ने तहसीलदार लालबर्रा के रीडर ग्रेड 3 प्रेमेन्द्र हरिनखेडे को आज 35 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये उसके निवास से रंगे हाथों पकड़ा। 5 हजार रूपये की पहली किश्त रीडर द्वारा 15 जून को ले ली गई थी कुल रिश्वत का सौदा 40 हजार रुपये में तय हुआ था।
शिकायतकर्ता अरुण जेटवा विवेकानंद कॉलोनी बालाघाट द्वारा उसकी फैक्ट्री की जमीन के खसरे से उनके भागीदारों के नाम हटाने के लिये रीडर द्वारा 40 हजारों रुपये रिश्वत की मांग की गई थी।