महावीर अग्रवाल
मंदसौर 23 अक्टूबर ;अभी तक; कलेक्टर श्री मनोज पुष्प की अध्यक्षता में राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण द्वारा तेलिया तालाब के संबंध में पारित आदेश के परिप्रेक्ष्य में तेलिया तालाब से संबंधित सभी जिला अधिकारियों की बैठक सुशासन भवन स्थित सभा कक्ष में आयोजित की गई बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि तेलिया तालाब के समान गन कार्य के लिए नगर पालिका सिंचाई विभाग एवं राजस्व विभाग की मिलकर एक दल बनाया जाए जो कि सीमांकन का कार्य करेगा इसके साथी नगरपालिका सिंचाई विभाग एवं राजस्व विभाग के पास जितने भी पुराने लगते हैं उनका अध्ययन किया जाए मूल लक्ष्य में किसी प्रकार का परिवर्तन तो नहीं है इसके साथ ही मूल नक्शा एवं परिवर्तन किया गया नक्शा साथी नगरपालिका वाला नक्शा तीनों को देखकर इनकी अंतर को स्पष्ट देखी इस संबंध में आगे क्या कार्यवाही की जा सकती हैं इसकी रिपोर्ट आगामी तीन से चार दिवस मना कर तुरंत प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री बीएल कोचले, मन्दसौर एसडीएम श्री बिहारी सिंह, पीओ डूडा श्री जैन, जनसंपर्क अधिकारी श्री चौहान, नगर पालिका, सिंचाई विभाग, पीएचई विभाग, तहसीलदार उपस्थित थे।
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि तेलिया तालाब का सुक्ष्म तरीके से सीमांकन का कार्य किया जाएगा। नगरपालिका, सिंचाई विभाग एवं राजस्व विभाग सीमांकन का कार्य करेगी। इसके साथ ही सीमांकन करने के लिए माइक्रो दल भी बनाया जाएगा। सीमांकन के साथ-साथ तकनीकी कार्य के लिए वरिष्ठ कर्मचारियों की एक टीम बनाई जाएगी। जो कि तकनीकी कार्य करेगी। तेलिया तालाब में अब कोई भी नया निर्माण कार्य एवं नई अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही कार्यवाही एवं सीमांकन के संबंध में पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी
Post your comments