महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ जुलाई ;अभी तक; आगामी 14 अगस्त को मन्दसौर में आन-बान-शान के प्रतीक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य एवं विशाल तिरंगा यात्रा को लेकर अखण्ड भारत तिरंगा यात्रा समिति की द्वितीय बैठक नगरपालिका सभागृह में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कुमार सत्यम, किन्नर गुरू अनिता दीदी एवं अखण्ड भारत तिरंगा यात्रा समिति सदस्य गौरव अग्रवाल मंचासीन थे।
बैठक में किन्नर गुरू अनिता दीदी ने कहा कि तिरंगा हमारी आन-बान-शान है। यह देश के स्वाभिमान के प्रतीक है। इसलिये तिरंगा यात्रा समिति को किसी राजनीति, धर्म या संगठन विशेष से नहीं जोड़ा जाना चाहिये। सभी को इसमें अपनी सहभागिता करना चाहिए।
अखण्ड भारत तिरंगा यात्रा समिति सदस्य गौरव अग्रवाल ने बैठक में कहा कि तिरंगा यात्रा मंदसौर नगर का हर नागरिक हिस्सा ले इसके लिये नगर के हर वार्ड में बैठक आयोजित की जा रही है । रैली के पूर्व नगर के चौराहों को भव्य रूप से सजाया जाएगा। मंदसौर नगर में तिरंगा यात्रा हर वर्ष बड़ा रूप लेती जा रही है। इस वर्ष भी हमारा प्रयास रहे कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक देशभक्त इस रैली में शामिल हो। रैली का विशाल रूप एवं भव्यता को देखने हेतु गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम भी मंदसौर आयेगी।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ कुमार सत्यम ने भी रैली को भव्य रूप देने हेतु अपने सुझाव रखे। बैठक में सामाजिक संगठन, व्यापारी संगठन सहित गणमान्य नागरिकों व मातृशक्ति ने उपस्थित होकर अपने सुझाव रखे। बैठक का संचालन डॉ. क्षितिज पुरोहित ने किया एवं आभार बंटी चौहान ने माना। उक्त जानकारी गोलू शाह ने दी।