दीपक शर्मा
पन्ना २६ फरवरी ;अभी तक; जिले में खाद्यान्न वितरण में धांधली और कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही मामले की शिकायतें खाद्य अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार और कलेक्टर तक शिकायत पहुंच रही हैं, लेकिन कार्यवाही नहीं होने से खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वालों के हौसले बुलंद हैं, ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत तिलगवां में आयोजित कांग्रेस की गांधी चौपाल और हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दौरान सामने आया।
जहां ग्रामीणों ने कांग्रेसी नेता भरत मिलन पाण्डेय के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर बताया कि ग्रामीणों को चार माह से खाद्यान्न नहीं मिला, सेल्समैन हितग्राहियों के घर-घर पहुंचकर राशन देने का प्रलोभन देकर ओपीएस मशीन में अंगूठा लगवा लेता है जिसके बाद उचित मूल्य दुकान पहुंचने पर वह बंद मिलती है चार माह से गरीब मजदूर खाद्यान्न से वंचित हैं, कई परिवार दाने-दाने को मोहताज हैं ग्रामीणों ने बताया कि विकास यात्रा के दौरान जब अधिकारी और जनप्रतिनिधि गांव पहुंचे तो उनके द्वारा यह समस्या बताई गई पर किसी के भी द्वारा समाधान का प्रयास नहीं किया गया, जिससे ग्रामीण परेशानियों का सामना कर रहे हैं, कांग्रेसी नेता श्री पाण्डेय के द्वारा ग्रामीणों को उनका हक दिलवाने का आश्वासन दिया गया है।