सिद्धार्थ पांडेय
जबलपुर ७ फरवरी ;अभी तक; कोतवाली व पाटन पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफतार कर उनके पास से आठ दुपहिया वाहन बरामद किये है। बरामद किये गये वाहनों का मूल्य लगभग चार लाख रूपये है। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिखा है।
पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्पत्ति संबंधित अपराध में पूर्व अपराधियों तथा जेल से रिहा हुए अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। कोतवाली पुलिस ने गलगला टोरिया निवासी सुजल खनौरिया उम्र 19 साल तथा गुरंदी बाजार निवासी अर्जुन सोनकर को चोरी की मोटर साईकिल तथा एक्टिवा के साथ गिरफतार किया था। पूछताछ के दौरान उन्होने अलग-अलग क्षेत्र से चोरी किये चार वाहन घर में छुपाकर रखने की जानकारी दी।
इसी प्रकार पाटन पुलिस ने ग्राम बेलखेडा में गणेष सिंह लोधी उम्र 20 साल को चोरी की मोटर साईकिल के साथ पकडा था। युवक ने पुछताछ के दौरान चोरी की जूपिटर गाडी घर में छुपाकर रखने की जानकारी दी। पुलिस ने सभी वाहनों को बरामद कर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।