महावीर अग्रवाल
मंदसौर १६ अक्टूबर ;अभी तक; पूर्व विधायक डॉ सम्पत जाजू ने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा त्योहारो को देखते हुए जयपुर – इंदौर स्पेशल ट्रेन एवम् जयपुर – पूर्णा स्पेशल ट्रेन सुविधा के संचालन की घोषणा की हैं । उपरोक्त ट्रैन का जो रूट दिया गया हैं उससे अजमेर भीलवाड़ा , चित्तोड़गढ , नीमच मंद्सौर जिले के लोगों को कोई लाभ नही मिलेगा इस क्षेत्र के जनप्रतिंधियो की निष्क्रियता के कारण जयपुर इन्दौर वाह्य अजमेर नीमच रतलाम होकर सुविधा नही मिल पा रही हैं .
इसी प्रकार से जयपुर – पूना स्पेशल ट्रेन का लाभ भी अजमेर चित्तोड़गढ नीमच के लोगों को नही मिलेगा .. रैल मंत्रालय और स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने धारणा बना ली हैं कि चित्तोड़गढ , नीमच मंद्सौर के लोग त्योहार नही मानते हैं इसलिए उनको रैल यातायात की ज़रूरत नही हैं ।
Post your comments