राजेंद्र तिवारी
जगदलपुर, 13 नवम्बर ;अभी तक; लोग जहां दीपावली की तैयारियों में व्यस्त हैं और दीपावली की खुशियों के बीच कोरोना को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसके लिए बस्तर जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है।
दीपावली की त्यौहारी खरीदारी के लिए बाजार में बढ़ने वाली भीड़ से ऐसी कोई लापरवाही न हो, जिससे कोरोना के बढ़ने का खतरा हो, इसके लिए जिला प्रशासन के कर्मचारी-अधिकारी अपनी त्यौहारी तैयारियों को छोड़कर मैदान में पूरी तरह डटे हुए नजर आए। कलेक्टर श्री रजत बंसल द्वारा त्यौहारी भीड़ के बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने और मास्क नहीं पहनने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश को देखते हुए बस्तर जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को भी कार्यवाही जारी रही। बिना मास्क पहने घुमने वालों पर आर्थिक जुर्माना लगाने के साथ ही कोरोना से सावधानी के लिए सतर्क भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री रजत बंसल द्वारा जिले में कोरोना नियंत्रण के लिए मास्क नहीं पहनने वाले नागरिकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु दलों का गठन किया गया है।
Post your comments