महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ फरवरी ;अभी तक; दक्षिण रेलवे के तिरूच्चिराप्पल्लि मंडल में ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर जाने वाली ट्रेने प्रभावित होगी। ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
गाड़ी संख्या 20973 अजमेर रामेश्वरम एक्सप्रेस, 04 एवं 11 फरवरी, 2023 को अजमेर से चलने वाली वाया विलुप्पुरम-कडलूर पोर्ट- वृद्धाचलम चलेगी।
गाड़ी संख्या 20973 अजमेर रामेश्वरम एक्सप्रेस अजमेर से 18 एवं 25 फरवरी, 2023 को चलने वाली विलुप्पुरम स्टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा विल्लुप्पुरम से रामेश्वरम के मध्य निरस्त रहेगी।