दलित महिला को पीटने और हाथ बांधकर रखने पर तीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज

11:12 pm or February 4, 2023
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 4 फरवरी :;अभी तक;  मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र के हीरापुर में कथित तौर पर दलित महिला को मकान खाली करने के लिए पीटने और हाथ बांधने के मामले में आज रात्रि तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि महिला द्वारा आज सायं अपने पुत्र के साथ  खरगोन आकर शिकायत किए जाने पर दो महिलाओं और एक पुरुष के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी गई है। महिला और परिजनों द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो और फोटो की भी जांच कराई जा रही है।
उन्होंने बताया कि महिला ने शिकायत की है कि तीनो पड़ोसी आरोपी उस पर दबाव बनाकर मकान खरीदना चाहते हैं और इसको लेकर उन्होंने कल उसके साथ मारपीट की और कथित तौर पर हाथ बांध दिए। उन्होंने कहा कि महिला की शिकायतों पर प्रकरण दर्ज कर इसकी गहन विवेचना की जा रही है, और उसे पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
महिला सुमन बाई ने बताया कि वह हीरापुर में अकेली रहती है और तीनों आरोपी कल उसके दलित होने के चलते वहां नहीं रहने देने की मंशा से उसके घर घुसकर उसे बाहर खींच कर ले आए और मारपीट के बाद करीब 3 घंटों तक उसे हाथ बांधकर खड़ा कर दिया। विभिन्न रिश्तेदारों की सूचना पर पुलिस ने उसे आकर छुड़ाया।
महिला के इंदौर निवासी पुत्र ने कहा कि जैसे ही उसे मां के साथ हुई घटना की सूचना मिली उसने पुलिस को निर्धारित फोन नंबरों पर सूचित किया। उसने बताया कि घटना के चलते हुए बेहद डरे हुए हैं।
एक अन्य रिश्तेदार राजू कनाडे ने बताया कि दबंग पड़ोसी उक्त महिला का मकान खरीद करके उसे वहां से हटाना चाहते हैं और इसके लिए कई बार दबाव  बनाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने कल पर्याप्त कार्यवाही नहीं की इसलिए सभी को आज खरगोन स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय आना पड़ा।