आशुतोष पुरोहित
खरगोन 4 फरवरी :;अभी तक; मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र के हीरापुर में कथित तौर पर दलित महिला को मकान खाली करने के लिए पीटने और हाथ बांधने के मामले में आज रात्रि तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।



महिला के इंदौर निवासी पुत्र ने कहा कि जैसे ही उसे मां के साथ हुई घटना की सूचना मिली उसने पुलिस को निर्धारित फोन नंबरों पर सूचित किया। उसने बताया कि घटना के चलते हुए बेहद डरे हुए हैं।
एक अन्य रिश्तेदार राजू कनाडे ने बताया कि दबंग पड़ोसी उक्त महिला का मकान खरीद करके उसे वहां से हटाना चाहते हैं और इसके लिए कई बार दबाव बनाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने कल पर्याप्त कार्यवाही नहीं की इसलिए सभी को आज खरगोन स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय आना पड़ा।