महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ फरवरी ;अभी तक; दशपुर इनरव्हील क्लब द्वारा मंदसौर जिला जेल में निरुद्ध महिलाओं के मनोरंजन व भजन कीर्तन सुनने हेतु साउंड सिस्टम भेंट किया। विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में महिला कैदियों की निःशुल्क थायराइड जांच भी की गई साथ ही वहां उपस्थित 2 साल से छोटी आयु के बच्चों के लिए चॉकलेट- बिस्किट भी उपहार स्वरूप दिए गए।
क्लब अध्यक्ष पूजा बग्गा ने बताया कि अध्यात्म एवं प्रभु भक्ति से अच्छे कार्यों को करने की शक्ति एवं प्रेरणा मिलती है। इसलिये जेल में भजन व मनोरंजन हेतु साउंड सिस्टम भेंट किया। आपने बताया जेल में निरूद्ध मौजूद महिलाओं को भी आम जरूरतों की बहुत आवश्यकता है इसी को ध्यान रखते हुए क्लब द्वारा यह पहल की गई।
इस कार्य में जेल अधीक्षक श्री पी के सिंह ,सहायक जेल अधीक्षक श्रीमती सुभद्रा ठाकुर, क्लब सदस्य चेतना भंडारी, श्वेता पांडे, अनिल संगवानी, खुशबू छाबड़ा, आरोग्य डायग्नोस्टिक सेंटर व गुप्त दानदाताओं का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पूजा बग्गा, चेतना भंडारी, सचिव मेघा पोरवाल आदि उपस्थित थे। आभार क्लब सचिव मेघा पोरवाल ने माना।